अमेरिका में टक्कर के लिए सचिन, वार्न की सेनाएं तैयार
नई दिल्ली: अमेरिका में क्रिकेट ऑल स्टार सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। अमेरिका के तीन शहरों में सचिन तेंदुलकर की सचिन ब्लास्टर्स और शेन वॉर्न की वॉर्न वॉरियर्स टीम के बीच मुकाबला होगा।
इन दोनों कप्तानों ने मैच से पहले दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में से अपने-अपने खिलाड़ी चुने। मैच से पहले खिलाड़ियों की नीलामी हुई, मगर इसमें पैसों की बोली नहीं लगी। वॉर्न ने टॉस जीतकर पहले अपनी टीम का चुनाव किया।
इस सीरीज के लिए अमेरिका पहुंच चुके तेंदुलकर ने कहा कि ‘हम यहां युवाओं को प्रोत्साहित करने आए हैं। महिला क्रिकेटर्स भी हमारे प्रैक्टिस सेशन का हिस्सा होंगी। हज़ारों महत्वाकांक्षी क्रिकेटर भी स्टैंड्स में होंगे। सारे खिलाड़ी फैन्स से ज्यादा से ज्यादा बातचीत करेंगे। अमेरिका में लोग क्रिकेट पसंद करते है और हम उन्हें बस प्रोत्साहित करने आए हैं।’
इन दिग्गजों का इरादा अमेरिका में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने का है, मगर साथ में आकर ये दिग्गज फैन्स की यादों को तरोताजा जरूर कर देंगे।
वॉर्न वॉरियर्स सचिन ब्लास्टर्स
मैथ्यू हेडन वीरेंद्र सहवाग
माइकल वॉन वीवीएस लक्ष्मण
रिकी पॉन्टिंग ब्रायन लारा
जॉन्टी रोड्स सौरव गांगुली
जैक कैलिस महेला जयवर्धने
एंड्रयू साइमंड्स कार्ल हूपर
कुमार संगकारा मोइन खान
सकलैन मुश्ताक मुरलीधरन
डेनियल वेटोरी ग्रेम स्वान
कोर्टनी वॉल्श शॉन पॉलक
वसीम अकरम ग्लेन मैग्रा
एलन डोनाल्ड लांस क्लूज़नर
अजीत आगरकर शोएब अख्तर