कैलाश के बयान पर दिग्विजय ने मोदी पर दागा सवाल
नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बयान को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है।
शाहरुख को देशद्रोही बताने संबंधी विजयवर्गीय के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय ने अरुण जेटली पर सवाल दागा है। उन्होंने पूछा है, ‘जेटली जी आप विजयवर्गीय के बयान को किस तरह से परिभाषित करेंगे? सहिष्णुता पर बयान या असहिष्णुता पर।’ हालांकि हर तरफ हुई आलोचना के बाद विजयवर्गीय ने अपना बयान वापस ले लिया है। एक अन्य ट्वीट में दिग्विजय ने लिखा, ‘मैं विजयवर्गीय के बयान की सख्ती से आलोचना करता हूं। मोदी को इस पर शाहरुख खान से माफी मांगनी चाहिए। शाहरुख आप चिंता न करें, हम आपके साथ खड़े हैं।’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शाहरुख खान को देशद्रोही कह रहे हैं। क्या मोदी और अमित शाह इस विचार का समर्थन करते हैं? आखिरकार वे उन (विजयवर्गीय) पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे?’