तंत्र-मन्त्र पर हंसने वाले मोदी ज्योतिष को दिखा चुके हैं हाथ
प्रसिद्ध ज्योतिषी बेजान दारूवाला का खुलासा
नई दिल्ली: बिहार में आज एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जंतर-मंतर वाले बयान पर ज्योतिषी बेजान दारूवाला का कहना है कि उन्होंने मोदी का हाथ देखा है। दारूवाला ने कहा कि मोदी उन्हें अपना हाथ दिखा चुके हैं और इससे जुड़ी एक तस्वीर भी उन्होंने मीडिया में साझा की है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि बिहार एक ऐसे गड्ढे में गिर गया है जहां से बाहर निकालने के लिए दो-दो इंजनों की जरूरत पड़ेगी। उन्होंने कहा कि उन्हें जंतर-मंतर पर नहीं बल्कि लोकतंत्र पर भरोसा है। मोदी रविवार को पांचवें चरण के मतदान से पूर्व मधुबनी में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पर खूब निशाना साधा। उन्होंने रैली में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के विकास के लिए अब दिल्ली और बिहार के रूप में दो इंजनों की जरूरत है।
मोदी ने बिहार में इस बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने स्थानीय महिलाओं का एक पत्र दिखाते हुए कहा कि इस पत्र पर अंगूठा लगा हुआ है जिसे देखकर लगता है कि वह शिक्षित नहीं हैं और इसके लिए महागठबंधन जिम्मेदार है।
मोदी ने पत्र का हवाला देते हुए कहा, ”बिहार में गरीब की सुनने वाला कोई नहीं है। आठ तारीख को जब राजग की सरकार बनेगी तब यहां के मुलाजिम लोगों के पास खुद पहुंचेंगे और आपकी समस्या सुनेंगे। यहां कांग्रेस, जनता दल (युनाइटेड) और राष्ट्रीय जनता दल(राजद) ने इतने दिन राज किया, लेकिन यहां के लोगों को शिक्षा नहीं प्रदान नहीं कर सके।”
मोदी ने एक बार फिर नीतीश के तांत्रिक से मिलने पर चुटकी लेते हुए कहा, ”पहले तो केवल जंगलराज था, लेकिन अब ‘जंतर-मंतर’ के रूप में जुड़वा भाई मिल गया है। इन दोनों का इस चुनाव में सफाया तय है। वे लोकतंत्र का मजाक उड़ा रहे हैं।” राजग के छह सूत्री कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मोदी ने कहा कि अगर यहां के लोगों को पढ़ाई और कमाई उपलब्ध कराई जाए, तो यहां से लोगों का पलायन रुकेगा। उन्होंने कहा कि दवाई से बुजुगरे का कल्याण होगा। राज्य में बिजली, पानी और सड़क की व्यवस्था की जाएगी।