लखनऊ: केन्द्रीय सिंह सभा लखनऊ, गुरूद्वारा आलमबाग में प्रधान जोगिन्दर की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश सरकार में बलबन्त सिंह रामूवालिया  को कैबनेट मंत्री बनाये जाने का सिख समुदाय ने स्वागत किया। 

कार्यकारी अध्यक्ष निर्मल सिंह  खुशी व्यक्त करते हुये सरकार से अपील की कि उत्तर प्रदेश पंजाबी अकेडमी 3.5 साल से खाली पड़ी है जिससे पंजाबी के प्रचार प्रसार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो का न होने से, प्रदेश का सिक्ख एवं पंजाबी समाज निराश है। अल्पसंख्यक विभाग में भी एक भी सिक्ख प्रतिनिधि न होने के कारण अल्पसंख्यक कोटे से मिलने वाले लाभ ‘पढाई व अन्य लाभ, रोजगार एवं अन्य कार्य हेतु मिलने वाले लााभ सिक्ख समाज को नही मिलते है। इन  विभागों पर भी सिक्खो की भागी दारी देने की कृपा करें।

पी आर ओ रतपाल सिंह गोल्डी ने बधाई देते हुये कहा कि प्रत्येक सरकार में सिक्ख समाज का एक पार्षद नामित किया जाता है, इसलिये मुख्यमंत्री से निवेदन है वह भी सिक्ख समाज का मान बढ़ाने हेतु सिक्ख पार्षण बनाने की कृपा करें।

आज की बैठक में स. जोगिन्दर सिंह, करमजीत सिंह, हरजीत सिंह,  रतपाल सिंह गोल्डी, भूपिन्दर सिंह पिन्दा, भूपिन्दर सिंह बब्बर, जसविन्दर सिंह, कृपाल सिंह, अजीत सिंह, मनमोहन सिंह मोहना, हरमहिन्दर सिंह, सरबजीत सिंह टोनी, चरनजीत सिंह चन्ना, तरनजीत सिंह, देवेन्दर पाल सिंह आदि सदस्य जा रहे है।