डा0 आर0के0 ठुकराल को मिला नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड
लखनऊ। शहर के जाने-माने न्यूरो साइक्याट्रिस्ट डा0 आर0के0 ठुकराल को बेस्ट न्यूरो-साइक्याट्रिस्ट एण्ड स्पिरिचुअल न्यूरो साइक्याट्रिस्ट इन इण्डिया नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड नयी दिल्ली में आयोजित नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में प्रदान किया गया। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्षा श्रीमती सुमित्रा महाजन, पूर्व क्रिकेटर सांसद कीर्ति आजाद, स्वास्थ संघ एवं परिवार कल्याण भारत सरकार के पूर्व महानिदेशक डा0 गिरधर जे0 ज्ञानी सहित मेडिकल काउन्सिल आॅफ इण्डिया के सदस्यगण भी मौजूद थे। प्राइम टाइम मीडिया द्वारा आयोजित इस अवार्ड समारोह में सम्मानित डा0 ठुकराल किंग जार्ज मेडिकल कालेज, लखनऊ, एसजीपीजीआई लखनऊ एवं एमेन्स क्लीनिक्स, साॅन डियागो कैलीफोर्निया एवं देहली के प्रमुख संस्थानों से जुड़े रहे है। वर्तमान में दाक्षी डायग्नोस्टिक सर्विसेज के सीईओ, ओमनी केयर के महाप्रबन्धक एवं भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक है। विगत सोलह वर्षों से न्यूरो साइक्याट्री क्षेत्र से जुड़े डा0 ठुकराल न्यूरो साइक्याट्रिस्ट सेटेलाईट क्लीनिक के जरिये दुनिया के किसी भी कोने के रोगियों को परामर्श दे रहे है और उनके द्वारा स्थापित थ्री डी ब्रेन स्पेक्ट फार ह्नयूमन बिहेवियर एक अदभुत कदम है जो न्यूरो एवं मानसिक रोगों का प्रथम बार एशिया एवं उसके निकटतम महाद्वीपों में एक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का वैज्ञानिक विश्लेषण एवं इसके द्वारा न्यूरो साइक्याट्रिक रोगों को समय से बहुत पहले जाना जा सकता है और समय रहते इसका पूर्ण उपचार किया जा सकता है। इसी दिशा में पहली बार उन रोगियों को एक ऐसा लाभ मिला है जिससे वह रोगों के उन लक्षणों से मुक्ति पाते है जिनके बारे में प्रायः कहा जाता है कि रोगी को जीवन भर पेट, न्यूरो, कार्डियो, एण्डोक्राइनों आदि लक्षणों से घिरा रहता है, लेकिन कभी उसकी जांचों में कभी कुछ नहीं निकलता और प्रायः वह जीवन भर इन रोगों से संघर्ष करता रहता है। डा0 ठुकराल अपने आपमें ऐसे विशेषज्ञ है जिन्होंने ओपीडी अटैण्ड करने वाले नब्बे फीसदी रोगियों को मनोः शारीरिक रोगों, मनोः पेट, मनोः हृदय, मनोः त्वचा, मनोः एण्डोक्राइनो, मनोः दौरे, मनो सर्वाइकिल एवं लम्बर स्पाॅडिलाइटिस इस रोगों से ग्रसित पाया है। इस दिशा में विश्लेषित है कि यह लक्षण ब्रेन के विभिन्न अंगों के ठीक से कार्य न करने के कारण जीवनभर बने रहते है। थ्री डी स्पैक्ट इन रोगों के सम्पूर्ण विश्लेषण और निदान का एक ऐसा विकल्प है जिससे चिकित्सा क्षेत्र में इन रोगों के उपचार का एक सम्पूर्ण उत्तर दिया है।