मुम्बई में नौसेना बेस के पास हथियारबंद संदिग्ध दिखे
मुंबई: मुंबई के उरण में नौसेना बेस के पास स्कूली बच्चों द्वारा हथियारों से लैस कुछ संदिग्ध लोगों के देखे जाने की खबर है, जिसके बाद नेवी हाई अलर्ट पर है. बता दें कि उरण में भारतीय नौसेना के आयुद्ध भंडार है.
खबरों के मुताबिक, इस आयुद्ध भंडार के पास छात्रों ने पांच हथियारबंद लोगों को देखा था. इन लोगों ने काले कपड़े पहन रखे थे और अपने चेहरे ढक रखे थे.
सूत्रों ने बताया कि नौसेना इस सूचना को बेहद गंभीरता से ले रही है. पुलिस और आतंक रोधी दस्ते को अलर्ट कर दिया गया है. इस संबंध में कोलाबा पुलिस ने टोल फ्री नंबर- 022852885 जारी किया है, जिस पर आप संदिग्धों से जुड़ी किसी भी तरह की सूचना दे सकते हैं.
गौरतलब है कि उरण मुंबई से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह नौसेना के अहम जवाहरलाल नेहरू पोर्ट और भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र जैसे अहम स्थलों के बेहद करीब है.
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के उरी में रविवार को हुए आतंकी हमले के बाद देश में सुरक्षा व्यवस्था पहले ही अलर्ट पर है. इस आतंकी हमले में हमारे 18 जवान शहीद हो गए थे.