लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने आज हाथरस के जिलाधिकारी शमीम अहमद को हटाने का फैसला किया है। अब वहां अबरार अहमद नए जिलाधिकारी होंगे। चुनाव आचार संहिता के चलते राज्य सरकार ने राज्य निर्वाचन आयोग से उनको हटाने की अमुमति मांगी थी। आज सरकार को अनुमति मिल गई है। सूत्रों के मुताबिक निष्पक्ष पंचायत चुनाव कराने में शमीम की भूमिका को लेकर सरकार को लगातार शिकायतें मिली रही थीं। शिकायतों पर सरकार ने शमीम को जिलाधिकारी के पद से हटाने के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी थी। आयोग की अनुमति मिलने के बाद सरकार ने अवकाश के बावजूद शनिवार देर शाम शमीम को जिलाधिकारी के पद से हटा दिया। शमीम अहमद को अब नियोजन विभाग का विशेष सचिव बनाया  गया है ।