मायावती की बयानबाजी ओछी राजनीति की परिचायक: डाॅ0 बाजपेयी
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 लक्ष्मीकान्त बाजपेयी ने बसपा सुप्रीमों मायावती द्वारा केन्द्र सरकार पर की गयी अनर्गल टिप्पणियों की कडे़ शब्दों में निन्दा की। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दलितो के सम्मान, सुरक्षा, स्वाभिमान को लेकर संकल्पवान है। हरियाणा के जिस घटना को आधार बनाकर बसपा सुप्रीमों द्वारा की गयी बयानबाजी ओछी राजनीति की परिचायक है। जबकि हरियाणा सरकार द्वारा घटना की सीबीआई जांच की संतुति की जा चुकी है और पीडितों के लिए हर सम्भव मदद का भरोसा दिया जा चुका है।
प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 बाजपेयी ने कहा कि उत्तर प्रदेश मंे सपा शासन काल में दलित पर जुल्म ढाये जा रहे है। मायावती जी बताऐंगी कि वह कितनी स्थानों पर दुख बांटने गयी और कितने स्थानों पर मुआवजा भिजवाया। बसपा सुप्रीमों अपने भ्रष्टाचार को बचाने के लिए सपा सरकार से समझौता कर लिया है और प्रदेश के दलितों को उत्पीड़न के लिए सपाईयों के हवाले खुला छोड़ दिया है।