शिवसेना की धमकी के कारण सीरीज़ से हटाए गए अंपायर अलीम डार
नई दिल्ली: आईसीसी ने भारत-दक्षिण अफ़्रीका सीरीज़ से पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार को हटा लिया है। डार चौथे और पांचवें वनडे मैच में अंपायरिंग करने वाले थे, लेकिन शिव सैनिकों की धमकी के बाद उन्हें सीरीज़ से हटा लिया गया है।
आईसीसी के मुताबिक मुंबई में माहौल को देखते हुए अलीम डार अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा से नहीं निभा सकेंगे। ऐसे में उन्हें सीरीज़ के बाक़ी दोनों वनडे से हटाने का फ़ैसला लिया गया है।
पाकिस्तानी अंपायर डार, आईसीसी की एलिट पैनल के अंपायर हैं। सोमवार को बीसीसीआई के दफ्तर में विरोध प्रदर्शन के वक़्त शिव सैनिकों ने डार को मुंबई वनडे में नहीं आने देने की धमकी दी थी।
क़रीब 15 साल से अंपायरिंग कर रहे डार ने पाकिस्तान के लिए फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है और लंबे समय से आईसीसी के एलिट पैनल पर अंपायर रहे हैं। डार को 2009, 2010 और 2011 में आईसीसी अंपायर ऑफ़ द ईयर अवार्ड भी मिल चुका है।