बीसीसीआई मुख्यालय पर शिवसैनिकों का हमला निंदनीय: आईसीसी
नई दिल्ली: मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय पर शिवसेना कार्यकर्ताओं के हमले की निंदा करते हुए आईसीसी अध्यक्ष जहीर अब्बास ने सोमवार को कहा कि राजनीति को खेलों से अलग रखना चाहिये। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्बास ने कहा, ‘ यह नयी बात नहीं है। यह लंबे समय से हो रहा है लेकिन आईसीसी अध्यक्ष होने के नाते मैं चाहता हूं कि क्रिकेट पूरी दुनिया में फैले।’ उन्होंने यहां टीवी चैनलों से कहा, ‘राजनीति और क्रिकेट अलग अलग चीजें हैं।
पाकिस्तान नहीं कह रहा कि भारत पाकिस्तान में खेले। पाकिस्तान तटस्थ स्थान पर द्विपक्षीय श्रृंखला की मांग कर रहा है।’ आईसीसी अध्यक्ष ने कहा कि पूरा क्रिकेट जगत भारत-पाक श्रृंखला का इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के लिये एक दूसरे के खिलाफ खेलने से बेहतर कुछ नहीं है। पूरी दुनिया और दोनों देशों के लोग श्रृंखला का इंतजार कर रहे हैं । दुनिया उम्मीद कर रही है कि भारत क्रिकेट जगत को खुशखबरी देगा। ’ मनोहर ने पीसीबी प्रमुख शहरयार खान को दिसंबर में होने वाली द्विपक्षीय श्रृंखला पर बातचीत के लिये बुलाया था। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बीसीसीआई मुख्यालय पर पाकिस्तान विरोधी प्लेकार्ड दिखाये और पीसीबी प्रमुख शहरयार खान के खिलाफ नारेबाजी की ।