मोदी बतायें हिन्दी के लिए क्या किया: शिवपाल
लखनऊ: वरिष्ठ समाजवादी नेता व सपा के प्रमुख प्रवक्ता शिवपाल सिंह यादव से आज लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआवटा) के अध्यक्ष मनोज पाण्ड़ेय एवं हिन्दी शिक्षक संघ के अध्यक्ष दीपक राय के नेतृत्व में शिक्षकों तथा पीजीआई नर्स एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुमन सिंह की अगुवाई में नर्सों के शिष्टमंडल ने मुलाकात की। इस चर्चा के दौरान शिक्षकों व नर्सों की समस्याओं और समाधान पर व्यापक बातचीत हुई। हिन्दी-शिक्षकों से बातचीत करते हुए श्री यादव ने कहा कि हिन्दी को संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक भाषा का दर्जा दिलाने के लिए हिन्दी के शिक्षकों को बहुआयामी अभियान चलाना चाहिए। शिक्षकों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछना चाहिए कि जब उन्होंने स्वयं स्वीकारा है कि हिन्दी न होती तो वे प्रधानमंत्री न बन पाते, प्रधानमंत्री बनने के बाद हिन्दी को ताकतवर बनाने के लिए मोदी जी ने क्या किया है और क्या करेंगे। श्री यादव ने डा0 मनोज पाण्ड़ेय, दीपक राय व सुमन सिंह को अपने-अपने संगठनों का अध्यक्ष बनने की बधाई दी और कहा कि शिक्षक व नर्स दोनों समाज की रीढ़ हैं, इनकी सेवाओं का कोई मोल नहीं होता है। समाज में इनका सम्मान व सुरक्षा जरूरी है।