कानून-व्यवस्था पर आज़म ने उठाया सवाल
बकरीद पर मुसलमानों की सुरक्षा के लिए डीजीपी को लिखा पत्र
प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, नगर विकास व संसदीय कार्य मंत्री मो. आजम खां ने पुलिस महानिदेशक को लिखे अपने खत में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया है। बकरीद पर मुसलमानों की सुरक्षा के लिए लिख गए इस खत में कहा गया है कि मुसलमानों को अक्सर अपमानजनक बातें सुननी पड़ती हैं और कानून खामोश और तमाशबीन बनकर यह सब देखता रहता है।
आजम खां ने कहा है कि बकरीद का पर्व सम्मान और समर्पण का पर्व है लेकिन यह बड़ी बदनसीबी है कि इस पर्व के नाम पर सांप्रदायिक ताकतें राजनीतिक लाभ हासिल करना चाहती हैं। बकरीद पर यदि किसी मुसलमान को कुर्बानी करने से रोक दिया जाता है तो फिर शासन-प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह ऐसे कमजोर लोगों को संरक्षण दे। इस वर्ष भी कुर्बानी को लेकर माहौल खराब करने की पूरी कोशिश है और बदनसीबी यह है कि अक्सर प्रशासन एकतरफा कार्यवाही करके कुर्बानी करने वालों को भयभीत कर रहा है। उन्होंने डीजीपी से कहा है कि केवल वही बात कही जाए जिस पर अमल किया जा सके। कांवरियों के डीजे बजाने पर रोक के आदेश का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा है कि ऐसी बात न कही जाए जिसका मजाक बने और कानून को शर्मिंदा होना पड़े।