राज्यपाल को सौंपी गयी मुज्जफरनगर दंगे की जांच रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, राम नाईक से आज राजभवन में न्यायमूर्ति विष्णु सहाय (अवकाश प्राप्त), अध्यक्ष मुज्जफरनगर दंगा जांच आयोग ने भेंट की तथा अगस्त 2013 में मुज्जफरनगर में हुए दंगे की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की। न्यायमूर्ति विष्णु सहाय द्वारा छः खण्डों में 775 पृष्ठों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी है। राज्यपाल द्वारा जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को समुचित कार्यवाही हेतु भेज दी जायेगी। इस अवसर पर आयोग के सचिव दिलीप कुमार, राज्यपाल की प्रमुख सचिव जूथिका पाटणकर व विधि सलाहकार एस0एस0 उपाध्याय भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा अगस्त 2013 में जनपद मुज्जफरनगर में हुए दंगे की न्यायिक जांच हेतु न्यायमूर्ति विष्णु सहाय (अवकाश प्राप्त) की अध्यक्षता में एक सदस्यीय आयोग का गठन किया गया था। विष्णु सहाय आयोग का गठन ‘कमीशन आफ इंक्वायरी एक्ट 1952‘ के प्रावधानों के अंतर्गत 9 सितम्बर, 2013 को किया गया था।