भारत की शीर्ष आइसक्रीम उत्पादक कम्पनी वाडीलाल इण्डस्ट्रीज  लि. ने एक बार फिर अपनी तरह की पहली ‘फ्रीज द मोमेंट‘ प्रतियोगिता का आयोजन शरू किया है जिसमें 5-14 वर्ष आयु तक के बच्चे भाग ले सकेंगे। इस पांचवे सीजन में अब इस प्रतियोगिता का नाम दिया गया है ‘कौन बनेगा वाडीलाल मास्टर शैफ‘ इसमें बच्चों को उनकी अनूठी रेसिपी के साथ आमंत्रित किया गया है जिसमें वाड़ीलाल आइसक्रीम का प्रयोग किया जाता हो। इसके लिए बच्चों को केवल अपना फोटो और रेसिपी भेजनी होग। इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर 2015 रखी गई है इस प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

इस अभियान के बारे में वाडीलाल इंण्डस्ट्रीज लि. के प्रबन्ध निदेशक श्री देवांशु गांधी ने कहा कि ‘‘फ्रीज द मोमेंट‘ अभियान हमारा एक अनूठा अभियान है जिसके माध्यम से हम अपनी पहुंच प्रत्येक ग्राहक तक आसानी के साथ बना सकते हैं। इसके अलावा हमारी ग्राहक तक सीधी पहुंच भी बन जाती है। बहुप्रतीक्षित इस प्रतियोगिता में 5-14 वर्ष की आयु तक के बच्चे अपनी रेसिपी बनाने में व्यस्त रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हम पिंट साइज शैफ को आमंत्रित कर रहे हैं ताकि वह वाड़ीलाल आइसक्रीम से बनने वाली अन्य रेसिपीज के बारे में जानकारी दे सके। इस प्रतियोगिता के विजेता को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे साथ ही उसकी रेसिपी और फोटो हमारे वार्षिक कलेण्डर की भी शोभा बढ़ाएगा।