मुंबई: मीट बैन मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और बीएमसी को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने सरकार से इस मामले में हलफनामा देने को कहा है। इस मामले में अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी। मीट पर बैन के खिलाफ विक्रेताओं ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

कोर्ट ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि मांसाहार पर बैन को लेकर भेदभाव क्यों? इस बारे में सरकार को जवाब देना होगा।

गौरतलब है कि जैन समुदाय के पर्यूषण पर्व को देखते हुए राज्यसरकार ने राज्य में मीट की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया था, जिसका मनसे और शिवसेना ने भी विरोध किया है।