डॉन डी का पाकिस्तान ने किया बचाव
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने मंगलवार को कहा कि किसी ने पाकिस्तान के अंदर अगर ऑपरेशन चलाने की सोची तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
अजीज ने कहा कि अगर दाऊद इब्राहिम और हाफिज सईद को पकड़ने के लिए भारत हमारे देश में कोई ऑपरेशन चलाता है तो उसे जवाब दिया जाएगा। कोई पाकिस्तान में हमले के बारे में नहीं सोच सकता। अगर कोई ऎसा करता है तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। भारत की ओर से किसी भी वक्त हमले की धमकी से पाकिस्तान डरने या दबाव में आने वाला नहीं है।
अगर भारत हमले के बारे में सोचता भी है तो उसे जवाब मिलेगा। केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा था कि जरूरत पड़ने पर भारत पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम और हाफिज सईद के खिलाफ कोवर्ट ऑपरेशन चला सकता है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक भारत द्वारा लचीला रूख नहीं अपनाए जाने के कारण स्थगित कर दी गयी थी। उन्होंने कहा कि भारत के साथ कोई भी बातचीत कश्मीर को विषय सूची में शामिल किए बिना सफल नहीं हो सकती।