क्या दाऊद के बुरे दिन शुरू हो गए?
यूएई में अंडरवर्ल्ड डॉन की बेनामी संपत्तियों की जांच शुरू!
दुबई। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बुरे दिन शुरू हो गए हैं। यूनाइटेड अरब अमीरात यानी यूएई ने अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। दाऊद इब्राहिम की तमाम बेनामी संपत्तियों की कार्रवाई शुरू हो गई है।
बताया जा रहा है कि यूएई सरकार ने दाऊद की संपत्तियों की लिस्ट तैयार की है जिनमें से कई को जब्त किया जाएगा। पिछले महीने ही पीएम मोदी यूएई गए थे। भारत और यूएई ने तब तमाम मुद्दों पर समझौते किए थे। इसी दौरान दाऊद की संपत्तियों को लेकर डॉजियर सौंपा गया था।
भारत की इस अपील के बाद अब यूएई सरकार हरकत में आ गई है और उसकी प्रॉपर्टी की जांच शुरू हो गई है। गौरतलब है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई गए थे, तभी सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल नें दाऊद के संपत्तियों की लिस्ट यूएई सरकार को सौंपी थी। यूएई की इस पहल को भारत के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।