लखनऊ : बिहार चुनाव के लिए बने जेडीयू-कांग्रेस-राजद महागठबंधन में फूट पड़ गई है। महागठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी ने फैसला लिया है कि वह राज्‍य में अलग से चुनाव लड़ेगी। पार्टी अन्‍य दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का भी मन बना रही है और इसके लिए पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव अन्‍य दलों से भी बातचीत कर रहे हैं।

पार्टी के वरिष्‍ठ नेता रामगोपाल यादव ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कहा कि पार्टी के पार्लियामेंट्री बोर्ड ने निर्णय लिया है कि वह बिहार में अलग से चुनाव लड़ेगी। पार्टी पूरी ताकत से राज्‍य में चुनाव लड़ेगी और वह जितनी सीटों चुनाव लड़ेगी, उसकी एक सूची तैयार कर एक साथ जारी की जाएगी।

उन्‍होंने कहा, पार्टी को केवल 2 या 5 सीटें दिए जाने से न तो नेृतत्‍व सहमत था और न ही बिहार में पार्टी के कार्यकर्ता। केवल पांच सीटें दिए जाने से सपा अपमानित महसूस कर रही थी। लिहाजा, हमने बिहार के पार्टी कार्यकर्ताओं की भावना का सम्‍मान करते हुए एक सम्‍मानजनक तरीके से अपने बलबूते चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। बिहार चुनाव में  कुछ अन्‍य दलों के साथ मिलकर भी चुनाव लड़ा जा सकता है और इसके लिए पार्टी का अन्‍य दलों के साथ बातचीत का दौर जारी है। जैसे ही किसी दल से बात तय होती है तो इसकी घोषणा कर दी जाएगी।

रामगोपाल ने साफ कहा कि जनता परिवार कब एक हो पाया था। यह जनता परिवार नहीं, बल्कि समाजवादी परिवार है। हमें वो (महागठबंधन) जितनी सीटें देने की कोशिश कर रहे थे, हम उससे कहीं अधिक सीटें जीतेंगे।