कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले में पांच को सज़ा
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चार अधिकारियों सहित पांच लोगों को 2010 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में स्ट्रीट लाइट लगाने के घोटाले में चार साल जेल की सजा सुनाई है। अदालत ने निजी कंपनी स्वेका पावरटेक इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक को भी 6 साल जेल की सजा सुनाई है।
कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़े घोटाले का यह मामला है जिसमें कोर्ट ने फैसला सुनाया है। विशेष सीबीआई जज ब्रिजेश गर्ग ने सोमवार को कितनी सजा सुनाई जाए, इस पर सीबीआई और बचाव पक्ष के वकीलों की दलीलें सुनी थीं।
सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील प्रनीत शर्मा ने कहा कि आरोपियों के कारण एमसीडी को 1.4 करोड़ का नुकसान हुआ, इसलिए इन्हे अधिकतम 7 साल की सजा दी जानी चाहिए।