पटना। बिहार चुनाव को लेकर भागलपुर में हुई रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण खत्म होते ही उसपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी। नीतीश ने एक के बाद एक ट्वीट कर जहां पीएम के आत्ममुग्ध होने पर निशाना साधा, वहीं उनकी समझ पर भी सवाल उठाए।

नीतीश ने पहला ट्वीट मोदी के भाषण पर ये किया ‘मोदी जी का भाषण सुना। मेरी हैरानी बढ़ती जा रही है कि क्या कभी वो अपनी समझ बढ़ा पाएंगे और तथ्यों और आंकड़ों का इस्तेमाल करेंगे।

पीएम मोदी ने अपने भाषण में इस बात का भी जवाब दिया कि उन्हें चुनाव के वक्त ही बिहार की याद आई है। मोदी ने बताया कि उन्होंने कब-कब बिहार के लिए क्या-क्या काम किया। इस पर नीतीश ने ट्वीट किया ‘मोदीजी को बिहार की याद भी आती है, इस पर कम से कम उन्होंने कुछ बोला तो। जो बोला उसमें तथ्य तो कुछ था नहीं पर सुनाई पड़ा – मैं मैं….केवल मैं!’