कानून का पालन सर्वोपरि: अरूण कुमार गुप्ता
नये पुलिस महानिदेशक ने कार्यभार संभाला
लखनऊ। 1977 बैच के आईपीएस अधिकारी अरूण कुमार गुप्ता को उत्तर प्रदेश पुलिस का महानिदेशक बनाया गया है। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता आम जनता को राहत देना है । आम जनता को राहत देने में कानून का पालन करना सबके लिये सर्वोपरि है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक आनन्द लाल बनर्जी के सेवानिवृत्त होने के बाद नए डीजीपी के तौर पर कई आईपीएस अफसरों का नाम बताया जा रहा था। कई दिनों से सूर्य कुमार शुक्ला और जगमोहन यादव का नाम डीजीपी की इस दौड़ में सबसे आगे बताया जा रहा। इन अटकलों के दौर में गुरूवार को सरकार ने सन् 1977 बैच के आईपीएस अफसर अरूण कुमार के नाम की डीजीपी पद के लिए घोषणा कर दी। अरूण कुमार गुप्ता को वरिष्ठता और ईमानदारी के आधार पर तैनाती दी गई है। अरूण कुमार गुप्ता 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। 31 दिनों के कार्यकाल में उनके पास तमाम चुनौतियां रहेंगी।