भ्रष्टाचार संरक्षण के लिए लोकायुक्त कानून में संशोधन: डा0 बाजपेयी
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत ने कहा कि उ0प्र0 लोकायुक्त तथा उप लोकायुक्त (संशोधन) विधेयक 2015 प्रदेश विधानसभा के इतिहास में भ्रष्टाचार संरक्षण वाला काला दिन है। उ0प्र0 विधानसभा के अध्यक्ष राजषि पुरूपोत्तम दास टंडन जी रहे आज वहीं विधानसभा कंलकित हुई है।
प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में भ्रष्टाचार मिटाने के लिये आयोग गठित करने की घोषणा की थी लेकिन तीन वर्ष होने के बावजूद कोई परिणाम नहीं आया। डा0 बाजपेयी ने कहा प्रदेश सरकार पिछले छः माह से रविन्द्र यादव को लोकायुक्त बनाने की जिद कर रही थी। जब वह भ्रष्टाचार पर बेनकाब हो गयी तो सपा ने विधासभा में संशोधन विधेयक लाकर अपनी भ्रष्टाचार समर्थक छवि को मजबूत किया है और भ्रष्टाचार रोकने के लिए प्रतिबद्ध संस्था लोकायुक्त को कमजोर किया हैं।
प्रदेश अध्यक्ष डा0 बाजपेयी ने राज्यपाल से आग्रह किया कि वह इस काले संशोधन विधेयक को अपनी सहमति न देकर कानून बनने से रोके।