पकड़ा गया एक और पाकिस्तानी आतंकवादी
सेना ने मुठभेड़ में मार गिराये तीन आतंकवादी
नई दिल्ली : आतंकी नावेद के बाद सुरक्षा बलों ने एक और पाकिस्तानी आतंकवादी को पकड़ने में सफलता पाई है। सेना और पुलिस ने उत्तरी कश्मीर में एक पाकिस्तानी आतंकवादी को पकड़ा है। जिंदा पकड़े गए आतंकवादी से पूछताछ जारी है। सेना और पुलिस की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए जबकि एक आतंकी पकड़ा गया। जिंदा आतंकवादी को राफियाबाद से पकड़ा गया है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार चार आतंकवादियों ने उरी सेक्टर से भारतीय इलाके में घुसपैठ की थी। आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना और पुलिस ने कार्रवाई की। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ तीन आतंकियों को मार गिराया जबकि एक आतंकी को जिंदा पकड़ने में कामयाबी पाई। पकड़े गए आतंकवादी से पूछताछ की जा रही है। पकड़ा गया आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा का बताया जा रहा है। सेना का इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
ज्ञात हो कि गत पांच अगस्त को उधमपुर में पाकिस्तानी आतंकवादी नावेद को पकड़ा गया था।
नावेद पाकिस्तान के फैसलाबाद के गुलाम मुस्तफाबाद इलाके का रहने वाला है। नावेद की उम्र करीब 20 साल है। नावेद ने एक अन्य आतंकवादी के साथ मिलकर पहले सीमा सुरक्षा बल के एक काफिले पर हमला किया और फिर एक स्कूल में पांच लोगों को बंधक बना लिया था। बंधक बनाए गए पांच लोगों में से दो ने उसे जिंदा पकड़ने में गजब के साहस का परिचय दिया।