कहा–हर क्रिया की प्रतिक्रिया होती है 

पटना: बीजेपी नेता और पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिंहा अपने बयानों से अक्सर पार्टी की किरकिरी करते रहते हैं। अब उन्होंने पार्टी को ट्विटर पर खुलेआम चेतावनी दे डाली है कि अगर मुझे दंडित किया गया तो इसके परिणाम भी पार्टी को भुगतने पड़ेंगे।

उन्होंने अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कुछ गैर आधिकारिक खबरों के अनुसार कुछ लोग मेरा इस्तीफा चाहते हैं। एक गैर आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी बिहार चुनाव के बाद मेरे खिलाफ कार्रवाई करने के मूड में है, मैं किसी भी अनधिकृत रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया नहीं दूंगा। लेकिन इतना जरूर कहना चाहता हूं कि हर क्रिया की प्रतिक्रिया होती है। गौरतलब है कि लंबे समय से बीजेपी को शर्मसार करने वाले बयान देने वाले दिग्गज नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बयानों का पार्टी ने संज्ञान लिया है और सूत्रों के अनुसार पार्टी अब ज्यादा बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। सूत्र बता रहे हैं कि पार्टी उचित समय पर उचित कार्रवाही करने का मन बना चुकी है।

हाल में इस बीजेपी नेता ने अपने बयान से बीजेपी को असमंजस में डाल दिया है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बिहार में एनडीए की ओर से लोकजनशक्ति पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान सीएम पद के उम्मीदवार होंगे। वहीं, इस बारे में पार्टी हमेशा से कहती आ रही है कि पार्टी की संसदीय समिति राज्य के सीएम पद के उम्मीदवार का नाम तय करेगी जैसा कि अकसर चुनाव में पार्टी करती आती रही है।

लंबे समय से पार्टी में उपेक्षित रहे शत्रु ने मोदी युग के आरंभ से ही अपना रुख साफ बता दिया था। हालांकि कुछ सूत्रों का कहना है कि सिन्हा के पार्टी में न रहने से ज्यादा नुकसान होगा, सो पार्टी ज्यादा कुछ नहीं करेगी। बावजूद इसके कार्रवाई पर अटकलों का बाजार गर्म है, और बस इंतजार है कि पार्टी क्या कार्रवाई करती है और कब, बिहार चुनाव से पहले होगी या फिर बाद में।