हिमाचल में गुरूद्वारे पर गिरी चट्टानें, 10 की मौत
कुल्लू। लैंडस्लाइड के चलते हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मनिकरण गुरूद्वारे का एक हिस्सा धंस गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरूद्वारे की इमारत पर एक विशाल पत्थर आ गिरा। इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में संख्या बढ़ने का अंदेशा है।
जानकारी के अनुसार अचानक हुई लैंडस्लाइड से इमारत का आधा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया, जिसमें कई श्रद्धालुओं के फंसे होने की खबर है। स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। मनिकरण गुरूद्वारा कुल्लू से 45 किलोमीटर दूर स्थित है और यह एक बड़े पर्यटन स्थल के रूप में मशहूर है।