लखनऊ: मोहनलालगंज में डेंगू का भयंकर प्रकोप है यहाँ खास मोहनलालगंज में बीते तीन दिनों में डेंगू से 8 से अधिक लोगो की मौत हो चुकी है l स्थानीय जनता भयभीत है और लोग घरो को छोड़ कर पलायन के लिए विवश है l इस सबके बावजूद स्वास्थ विभाग और लखनऊ जिला प्रशासन बेखबर, लापरवाह और निष्क्रिय है l डेंगू से अब तक मोहनलालगंज क्षेत्र में चार दर्जन से अधिक मौतें हो चुकी हैं l जिला प्रशासन डेंगू से हुई मौतों का सही आकड़ा छुपाने में लगा है l क्षेत्र की जनता में आक्रोश है सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की भरमार है आस्पतालो में मेले जैसा माहौल है परन्तु मरीजो का कोई ध्यान देने वाला नही है ना सही इलाज मिल रहा है ना समय पर खून मिल रहा है l

ऐसी स्तिथि में पूर्व मंत्री आरo केo चौधरी के नेतृत्व में आज मोहनलालगंज तहसील प्रांगण में स्थानीय जनता के साथ धरना दिया गया l श्री चौधरी ने कहा की यदि स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन एक सप्ताह में डेंगू के रोकधाम के लिए युद्ध स्तर पर काम ना शुरू किया तो बाध्य होकर सड़कजाम और उग्र प्रदर्शन किया जायेगा साथ ही चौधरी ने मांग की डेंगू से मरने वाले पीड़ित परिवारों को शासन 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता तत्काल रूप से मुहैया कराये l