देहरादून, नैनीताल में यूपी भवन के लिए हरीश रावत को अखिलेश ने लिखा पत्र
लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीश रावत से देहरादून तथा नैनीताल में उत्तर प्रदेश भवन के निर्माण के लिए पर्याप्त भूमि आवंटित कर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने इसके सम्बन्ध में श्री रावत को एक पत्र लिखा है।
अपने पत्र में श्री यादव ने उल्लेख किया उत्तर प्रदेश से उत्तराखण्ड राज्य के पृथक हो जाने के बाद वहां की राजधानी देहरादून एवं नैनीताल में उत्तर प्रदेश सरकार का कोई भवन नहीं है। राज्य सरकार के मंत्रियों, सांसदों एवं विधायकों का प्रायः देहरादून तथा नैनीताल में आना-जाना लगा रहता है। अधिकारियों को भी शासकीय कार्य से आना-जाना पड़ता है। इसके दृष्टिगत उन्होंने इन स्थानों पर भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया ताकि राज्य सरकार द्वारा वहां उत्तर प्रदेश भवन का निर्माण कराया जा सके।
मुख्यमंत्री ने यह भी अवगत कराया कि उत्तराखण्ड सरकार के अनुरोध पर प्रदेश सरकार द्वारा गोमती नगर, लखनऊ में एक वृहद भू-खण्ड आवंटित किया गया था, जिस पर उत्तराखण्ड भवन निर्मित है। इस भवन का उपयोग उत्तराखण्ड के लोगों द्वारा किया जा रहा है।