राखी सावंत के लिए भगवान हैं राधे माँ
मुंबई। विवादों में घिरीं राधे मां के बचाव में अब बॉलीवुड अभिनित्री राखी सावंत उतर आईं हैं। राखी ने राधे मां का बचाव करते हुए कहा कि क्या बुरा किया राधे मां ने, मेरे लिए भगवान है, दोस्त हैं, कुछ तो कशिश है जो लोग उनके पास आते हैं। मैं पूछती हूं कि एक लेडी माता क्यों नहीं बन सकती है। राधे मां की कृपा से मेरी भी मनोकामना पूरी हुई है।
राखी ने सवाल पूछते हुए कहा कि कौन सी किताब में लिखा है कि एक बहू देवी नहीं बन सकती है। मैं जब भी राधे मां के पास गई मुझे अच्छा लगा। उनमें कोई जादू है, कोई शक्ति है, क्या है मुझे नहीं मालूम है। लेकिन वो मेरी एक दोस्त हैं, वो एक नाजुक सी गुड़िया है।
दूसरे साधू-संतों पर सवाल खड़े करते हुए राखी ने कहा कि लंबी दाड़ी रखने से कोई साधू नहीं हो जाता है। अगर वो मिनी स्कर्ट पहनती हैं तो इसमें गलत क्या है, क्या मिनी स्कर्ट पहनना गलत है।