दिल्ली में समानांतर सरकार चलाना चाह रहे हैं मोदी: सिसौदिया
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने केंद्र में सत्तासीन नरेंद्र मोदी की सरकार पर जोरदार पर हमला बोला है। पत्रकार वार्ता के दौरान मनीष सिसौदिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी हार को पचा नहीं पा रही है। यही वजह है कि वह अपनी हार का बदला दिल्ली की जनता से ले रही है। एसडीएम की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के मामला दर्ज नहीं करने को उपमुख्यमंत्री ने गंभीर मामला बताया है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने पत्रकार वार्ता में सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार भ्रष्टाचार की हमारी लड़ाई को कमजोर कहना चाहती है। उन्होंने कहा कि एसीबी के बहाने नरेंद्र मोदी सरकार दिल्ली सरकार के समानांतर सत्ता चलाना चाह रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर संवैधानिक संस्था को कमजोर करना चाहती है। यही वजह है कि दिल्ली में भी दिल्ली में भी सीबीआइ का गुजरात मॉडल लागू किया जा रहा है। केंद्र सरकार हमारे सामने कितने भी विपरीत हालात क्यों न पैदा कर दे, हमारी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।