आईसीआईसीआई बैंक ने यूपी- उत्तराखंड में आयोजित किये 50 से अधिक काॅइन एक्सचेंज मेले
लखनऊ: आईसीआईसीआई बैंक ने वर्ष 2015 की पहली छमाही में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 50 से अधिक काॅइन एक्सचेंज मेले आयोजित किये। भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देश पर इन मेलों का आयोजन किया गया।
बैंक द्वारा समय-समय पर काॅइन एक्सचेंज मेले का आयोजन इसलिए किया जाता है, कि आम लोगों को करेंसी नोट्स के बदले सिक्के उपलब्ध कराये जा सकें व मैले, कटे-फटे पुराने करेंसी नोट्स के बदले सिक्के व नए करेंसी नोट दिये जा सकें। यह एक बहुप्रतीक्षित इवेंट है जिसे सभी क्षेत्रों के लोगों से जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त होती है। बैंक के ग्राहकों सहित आम व्यक्ति भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
इन इवेंट्स में लगभग 2,000 लोगों ने हिस्सा लिया। बैंक ने इन मेलों के दौरान 100 रु., 20 रु., 10 रु., 5 रु., 2 रु. और 1 रु. मूल्य-वर्ग के कुल 30 लाख रु. के काॅइन्स एवं नयी करेंसीज का आदान-प्रदान किया।