लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ईद-उल-फितर के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि रमज़ान के मुबारक महीने के बाद ईद-उल-फितर का त्यौहार खुशी और मेल-मिलाप का पैग़ाम लेकर आता है। खुशियों का यह त्यौहार कौमी एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। यह सभी को समाज में अमन-चैन और साम्प्रदायिक सौहार्द का संदेश देता है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से ईद का त्यौहार पारस्परिक एकता, शांति और आपसी सद्भाव के साथ मनाने की अपील की है।