सपा की फोन योजना को संज्ञान में ले चुनाव आयोग: हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने आज कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी द्वारा ‘‘सपा जिताओ, फोन पाओ’’ के लोक लुभावन वायदे को चुनाव आयोग संज्ञान में ले। पार्टी प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सपा सरकार के मुखिया को सरकार द्वारा साढ़े चार वर्षो में किये गये कार्याे पर भरोसा नहीं है इसलिए वह चुनाव जीतने के लिए युवाओं को स्मार्ट फोन दिये जाने का लालच दे रहे है।
प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में आचार संहिता लागू नहीं है फिर श्री अखिलेश यादव युवाओं को स्मार्ट फोन देने के बजाय वायदा क्यों कर रहे है ? उन्होंने कहा कि उ0प्र0 का युवा सपा सरकार के खोखले वायदों को भली प्रकार समझता है उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश का युवा श्री अखिलेश सरकार के लैपटाप/टेबलेट के भ्रमजाल में हो तो सम्भवतः 2014 के लोकसभी चुनाव में सपा सरकार को नकार न देता।
उ0प्र0 का युवा समृद्ध और विकसित उ0प्र0 पाना चाहता है। उ0प्र0 में कानून का राज, सुशासन व विकास चाहता उ0प्र0 में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, गुणवत्तापरक शिक्षा तथा जाति और कुनबें से अलग सबका साथ-सबका विकास चाहता है। हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश का युवा सपा सरकार में अपने भविष्य का अंधकार में देख रहा है प्रदेश के युवाओं के मन में भ्रष्टाचार मुक्त स्वच्छ, कुशल तथा संवेदनशील सरकार, शासन व प्रशासन की परिकल्पना है जो जिसका दृष्टि भारतीय जनता पार्टी के ही पास है।
प्रदेश प्रवक्ता ने चुनाव आयोग से मुख्यमंत्री जी द्वारा उ0प्र0 के युवाओं को स्मार्ट फोन देने के बयान को संज्ञान में लेकर सपा (समाजवादी पार्टी) के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।