आईटीसी का मुनाफा 10 फीसदी बढ़ा
नई दिल्ली : त्वरित उपभोग वाले विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाने वाली कंपनी आईटीसी का दिसंबर 2014 में समाप्त तिमाही का शुद्ध लाभ 2,635 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 10 प्रतिशत अधिक रहा है। कंपनी के सिगरेट बिक्री कारोबार की वृद्धि हल्की रही है।
कोलकाता स्थित कंपनी को इससे पिछले साल की इसी तिमाही में 2,385.34 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि आलोच्य तिमाही में उसका कुल बिक्री कारोबार 2.05 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 8,800.22 करोड़ रपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 8,623.11 करोड़ रुपये था। आलोच्य तिमाही में सिगरेट समेत विभिन्न उपभोक्ता सामान के कारोबार से होने वाली शुद्ध आय 4.23 प्रतिशत बढ़कर 6,456.06 करोड़ रपये रपये पर पहुंच गयी, जबकि गैर उपभोक्ता सामान के कारोबार से होने वाली आय 0.31 प्रतिशत बढ़कर 9,582.95 करोड़ रपये हो गई।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की सिगरेट बिक्री से होने वाली आय 0.62 फीसद बढ़कर 4,141.94 करोड़ रुपये रही जबकि उपभोक्ता सामान कारोबार 11.37 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,314.12 करोड़ रुपये रहा है।