प्रोफेसर लुक़मान खान साहित्य दूत की उपाधि से सम्मानित
लखनऊ। आज राजा मोहम्मद सज्जाद साहब की अध्यक्षता में प्रोफेसर लुक़मान खान, पूर्व वी सी मौलाना मुहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय रामपुर को शिक्षा की दुनिया में उनके कारनामों को देखते हुए उन्हें साहित्य दूत की उपाधि से सम्मानित गया|
राजा मोहम्मद सज्जाद ने शिक्षा की गुणवत्ता की बढ़ती आवश्यकता पर चर्चा की| वर्तमान काल में शिक्षा और विकास और शिक्षा टेकनालोजी हर व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है इसी बात को आगे बढ़ाते हुए प्रोफेसर लुक़मान साहब ने धार्मिक व सामयिक शिक्षा पर जोर दिया और कहा कि आधुनिक शिक्षा के साथ धार्मिक शिक्षा जरूरी है और आज के छात्रों में शुरू से ही स्किल्स डेवलपमेंट भी बहुत महत्वपूर्ण है कि बच्चे शिक्षा के साथ तकनीक भी जानें जिससे उनके आगे के रास्ते स्वतः आसान हो जाएंगे, उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। कार्यक्रम में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने वालों में इंजीनियर एम यू खान, राशिद साहब , डॉ फिरोज तलत , मोहम्मद अफजल , शिकोह आजाद , डॉ एक्तेदार फ़ारूक़ी , एस हाशमी , वामिक एफ रहमान , सुश्री क़मर जहां प्रिंसिपल डॉ खुर्शीद जहां ओरिएण्टल स्कूल अमेठी गोसाई गंज, बेगम फिरदौस मोहम्मद सजाद शामिल रहे |