गैरहाज़िर रहने पर डीएम ने रोका अधिशाषी अभियन्ता का वेतन
सुलतानपुर। जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि तहसील दिवस शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। तहसील दिवस पर प्राप्त शिकायतों को पूरी गम्भीरता से लेते हुये शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी आज तहसील सदर में आयोजित तहसील दिवस में शिकायतें सुन रहे थे। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में प्राप्त तथा लम्बित शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। समीक्षा में पाया कि सात अधिकारियों विद्युत,लोक निर्माण, समाज कल्याण,जिला प्रोबेशन,ए.एम.ए., प्रभारी चिकित्साधिकारी कूरेभार तथा बेसिक शिक्षा से सम्बन्धित शिकायतें लम्बित रहीं। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुये तीन दिवस के अन्दर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये। तहसील दिवस में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत का स्पष्टीकरण प्राप्त करने तथा एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर आज प्राप्त 296 शिकायतों को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को हस्तगत कराते हुये एक सप्ताह के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये।