नई दिल्‍ली: भारतीय मुक्केबाजी जगत के सबसे बड़े सितारों में से एक विजेंदर सिंह अब पेशेवर मुक्केबाज बन गए हैं। आईओएस स्पोर्ट्स एंड इंटरटेनमेंट कम्पनी से जुड़े विजेंदर ने सोमवार को लंदन में क्वींसबरी प्रोमोशंस नाम की प्रोमोशन कम्पनी के साथ पेशेवर करार किया।

इस करार के तहत विजेंदर को पांच साल में कम से कम छह मुकाबले लड़ने होंगे। क्वींसबरी प्रोमोशंस के साथ विजेंदर का करार बहुवर्षीय है।

आईओएस स्पोर्ट्स एंड इंटरटेनमेंट कम्पनी के सीईओ और एमडी नीरव तोमर ने कहा कि वह क्वींसबरी प्रोमोशंस के फ्रांसिस वारेन को सालों से जानते हैं और काफी समय से विजेंदर जैसे चैम्पियन मुक्केबाज के साथ पेशेवर करार को लेकर उनकी वारेन के साथ बातचीत चल रही थी।

क्वींसबरी के पास 40 से अधिक पेशेवर मुक्केबाजों के प्रोमोशन का अनुभव है। इनमें हामेद,  ब्रूनो, टायसन, कालघेज, बेन, कोलिंस, खान और हाटन प्रमुख हैं। वॉरेन एक इंटनेशनल हाल ऑफ फेम प्रोमोटर के पुत्र हैं।