‘बजरंगी भाईजान’ में भी है सलमान का लकी ट्रेन सीन
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की फिल्म के लिए रेलवे स्टेशन का सीन लकी रहा है। उनकी कई फिल्मों में रेलवे स्टेशन का सीन होता है। दिलचस्प बात यह है कि उनकी जितनी फिल्मों में रेलवे स्टेशन का सीन है वे सभी फिल्में बहुत कामयाब रही हैं।
सलमान की फिल्म “तेरे नाम”, “वॉन्टेड”, “बॉडीगार्ड”, “दबंग”, “दबंग 2” और “किक” जैसी फिल्मों ने कामयाबी के झंडे गाड़े हैं। इन सभी फिल्मों में सलमान ने रेलवे स्टेशन पर शूट किया है। कबीर खान निर्देशित फिल्म “बजरंगी भाईजान” में भी सलमान का एक अहम सीन है जो रेलवे स्टेशन पर फिल्माया गया है। अभी तक तो सलमान के लिए रेलवे स्टेशन काफी लकी साबित रहा है, ऐसे में यह उम्मीद है की उनकी आने वाली फिल्म “बजरंगी भाईजान” के लिए भी रेलवे स्टेशन का यह सीन बहुत लकी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि “बजरंगी भाईजान” में सलमान के अलावा करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भी अहम भूमिका है। इसमें सलमान भारत में खोई एक पाकिस्तानी बच्ची को वापस उसके घर पहुंचाने में मदद करते हैं। यह फिल्म 18 जुलाई को ईद के मौके पर रिलीज होगी।