सोशल मीडिया द्वारा साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही
लखनऊ: सोशल मीडिया का दुरूपयोग कर समाज में साम्प्रदायिक तनाव बढ़ाने वाले तत्वों के खिलाफ प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अरविन्द कुमार जैन ने सख्त तेवर दिखाए हैं । पुलिस महानिदेशक द्वारा निर्देशित किया गया है कि जनपदों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सोशल मीडिया का प्रयोग अत्यधिक बढ़ गया है। अपराधिक तत्व सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक समरसता को आहत कर साम्प्रदायिक तनाव बढ़ाने के लिये तरह तरह के प्रयोग कर रहे हैं । जो भी व्यक्ति इण्टरनेट सेवाओं के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रचार कर साम्प्रदायिक तनाव फैलाता है, उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाय । ऐसे व्यक्तियों को साम्प्रदायिक गुण्डा की श्रेणी में रखा जाय, जो लोग साम्प्रदायिक तनाव भड़काने वाले संदेशों को फॉरवर्ड करने, अपलोड करने, जैसी कार्यवाही करते हैं, उनके विरूद्ध भी गुण्डा एक्ट एवं अन्य अधिनियमों में नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाय। ऐसी घटनाओं के संबंध में तत्काल Anti Terrorist Squad (A.T.S.) ,oa Special Task Force (S.T.F.) को भी सूचित किया जाय। यदि कोई ऐसी विषयवस्तु है, जिसमें कोई Cyber सम्बन्धी जटिल विषय है, तो ऐसी स्थिति में अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं तथा जनपदों में स्थापित Cyber Cell की सेवाएं ली जायं।