भारत के शीर्ष मैंगो ड्रिंक ब्राण्ड प्लेयर मनपसंद बेवरीज की फ्लेगशिप मैंगो सिप भारत के सभी स्पार हाइपर मार्केट्स में दूसरा सबसे अधिक बिक्री वाला मैंगो ड्रिंक बन गया है। यह ब्राण्ड भारत के 9 स्थानों के 17 स्पार हाइपर मार्केट्स में उपलब्ध है।
विश्वव्यापी स्पार ऑर्गेनाइजेशन के 40 देशों और 4 महाद्वीपों पर 1200 स्टोर्स कार्यरत है और यह प्रतिदिन 13 मिलियन ग्राहकों की आवशयकताओं को पूरा करते हैं। स्पार हाइपर मार्केट्स और सुपरमार्केट्स दुबई स्थित लैण्डमार्क ग्रुप के मैक्स हायपर मार्केट्स इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड और एम्सटरडम स्थित स्पार इंटरनेशनल के बीच हुए समझौते का परिणाम है। स्पार ग्राहकों को हर श्रेणी के चाहे ग्रॉसरी हो या इलेक्टिॉनिक्स तथा अन्य विविध गुणवत्तापूर्ण उत्पादों का विकल्प प्रदान करता है।
इस उपलब्धि के बारे में जानकारी देते हुए मनपसंद बेवरीज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्री धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि ‘‘इस गठबन्धन के माध्यम से हमने अपनी ‘शहरों में पैठ‘ बनाने की रणनीति का प्राप्त किया है। इसकी शुरूआत से ही मैंगो सिप ब्राण्ड ने काफी विकास प्रदर्शित करते हुए स्वयं को सबसे बड़ बिकने वाले फ्रूट ड्रिंक के रूप में अर्द्ध शहरी बाजारों एवं छोटे कस्बों शहर के बाजारों में अपने को स्थापित कर लिया।
तथापि हमने बड़े शहरी बाजारों में ग्राहकों की पारम्परिक एवं हेल्थी फ्रूट के बारे में ग्राहकों की प्राथमिकता को बदलने के लिए स्पार से गठजोड़ किया ताकि मैंगो सिप प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, बंगलूरू, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद, और अन्य शहरों में उपलब्ध हो सके। इसके साथ ही स्पार ने दक्षिण भारत में भी हमारी उपस्थिति को बढ़ाने में सहायता की, जहां पर की हमारी पहले कुल मिला कर पहुंच काफी कम थी। यह तथा हाल ही में किए गए कुछ अन्य गठजोड के साथ ही हमारी योजना भविष्य में इस प्रकार के और भी गठजोड करने की ताकि हमारी पहंच भारत के शहरी बाजारों तक और बढ़ सके।‘‘