नाथन लायन बने आस्ट्रेलिया के सबसे सफल ऑफ स्पिनर
किंग्सटन (जमैका)। नेथन लॉयन ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले सबसे सफल ऑफ स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। लॉयन ने जमैका में वेस्टइंडीज के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन क्रेग ब्राथवेट का विकेट हासिल करते ही हग ट्रंबल को पीछे छोड़ा। ट्रंबल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैचों में 141 विकेट लिए थे।
लॉयन ने अपने करियर के 41वें टेस्ट में खेलते हुए यह मुकाम हासिल किया है। अहम बात यह है कि ट्रंबल ने 111 साल पहले यह रिकॉर्ड स्थापित किया था। लॉयन ने कहा कि रिकॉर्ड और व्यक्तिगत उपलब्धियां उनके लिए मायने नहीं रखतीं। वह अपने देश के लिए मैच जीतना चाहते हैं।
बकौल लॉयन- मैं व्यक्तिगत रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोचता। मैं चाहता हूं कि मैं अपने करियर के अंत में जब परिवार को साथ बैठूं तो इस बात की चर्चा हो कि मैंने अपनी टीम को कितने मैच जिताए हैं। मैं अपनी टीम के लिए मैच जीतने को लेकर चिंतित रहता हूं। यही मेरे लिए सबसे अहम है।