शाहरुख ने सीपीएल में खरीदी टी एंड टी की टीम
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार और आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरूख खान ने कैरिबियन प्रीमियर लीग(सीपीएल) में त्रिनिदाद एंड टोबैगो टीम के खरीदा है। शाहरूख ने सीपीएल में जूही चावला और उनके पति जय मेहता के साथ मिलकर निवेश किया है। इस प्रतियोगिता का तीसरा संस्करण 20 जून से शुरू होगा और 26 जुलाई तक चलेगा।
इसके साथ ही सीपीएल में टीम खरीदने वाले शाहरूख तीसरे फिल्मी सितारे होंगे। उनके अलावा हॉलीवुड दिग्गज मार्क वालबर्ग ने बारबडोस ट्राइडेंट्स और गेरार्ड बटलर ने जमैका तलवाहा टीम खरीद रखी है। त्रिनिदाद एंड टोबैगो में निवेश के बाद शाहरूख ने कहाकि, यह हमारे वैश्विक विस्तार की तरफ कदम है। त्रिनिदाद एंड टोबैगो के हिस्से बनकर हम काफी रोमांचित हैं।
शाहरूख की आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स लोकप्रिय टीमों में से एक है। इसे न सिर्फ कोलकाता बल्कि भारत के अन्य शहरों में भी पसंद किया जाता है। केकेआर गौतम गंभीर के नेतृत्व में दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम भी किया है।