एंडरसन ने इयान बॉथम को पीछे छोड़ा
नॉर्थ साउंड। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला “विजडेन ट्रॉफी” के पहले टेस्ट मैच में कुल चार विकेट हासिल करने वाले जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं।
पहले टेस्ट के पांचवें दिन शुक्रवार को मैच के आखिरी घंटे की शुरूआत में वेस्टइंडीज के सातवें विकेट के रूप में दिनेश रामदीन (57) को चलता कर एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर का 384वां शिकार किया। इस विकेट के साथ ही उन्होंने इयान बॉथम (383) को पीछे छोड़ा। एंडरसन ने अपने 100वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की।
एंडरसन ने सुबह के सत्र में ही मार्लन सैमुअल्स (23) का विकेट लेकर उन्होंने बॉथम की बराबरी कर ली थी। बॉथम ने 1977 से 1992 के बीच 102 टेस्ट मैचों में 383 विकेट हासिल किए। बॉथम की गिनती इंग्लैंड के महान हरफनमौला खिलाडियों में होती है। उन्होंने इन 102 टेस्ट मैचों में 5200 रन भी बनाए। इसमें 14 शतक शामिल हैं।
वैसे, कैरेबियाई बल्लेबाज जेसन होल्डर (103 नाबाद) की बेहतरीन पारी की बदौलत इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला मैच ड्रा रहा। इंग्लैंड दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के केवल सात विकेट चटका सका। वेस्टइंडीज के सामने 438 रनों का लक्ष्य था और कैरेबियाई टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट के नुकसान पर 350 रन बनाए। इंग्लैंड ने पहली पारी में 399 और दूसरी पारी में सात विकेट के नुकसान पर 333 (पारी घोषित) रन बनाए थे। कैरेबियाई टीम पहली पारी में केवल 295 रन बनाकर आउट हो गई थी।