लखनऊ: निजी क्षेत्र में भारत के सबसे बड़े बैंक, आईसीआईसीआई बैंक ने शहर के गोमती नगर एक्सटेंशन में अपनी नई शाखा का उद्घाटन किया। इसके साथ ही, लखनऊ में बैंक की शाखाओं की संख्या 25 हो चुकी है। शाखा परिसर में 24ग7 एटीएम की सुविधा भी उपलब्ध है। उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड, लखनऊ के अतिरिक्त आयुक्त राजीव यादव ने इस शाखा का उद्घाटन किया। इन शाखाओं में बचत, चालू और सावधि जमा सहित ऋण एवं जमा की व्यापक रेंज; होम लोन, गोल्ड लोन, आॅॅटो लोन; व एनआरआई बिजनेस और लाॅकर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
देश भर में आईसीआईसीआई बैंक की 4451 शाखाएं और 14073 एटीएम (30 जून, 2016 के आंकड़ों के अनुसार) हैं। प्रदेश में, इसकी शाखाओं की संख्या लगभग 250 और एटीएम की संख्या 1100 से अधिक है।