दिल्ली हवाई अड्डे पर हुई गिरफ्तार

नई दिल्‍ली: दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाईअड्डे पर एक महिला यात्री के पास से 2 किलोग्राम से ज्‍यादा सोना बरामद किया गया है. एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) ने सोमवार को बताया कि उन्‍होंने दुबई से दिल्‍ली आई एक महिला यात्री को हिरासत में लिया है.

महिला के पास से 64,38,960 रुपये मूल्‍य का सोना बरामद किया गया है. एआईयू द्वारा जारी बयान के अनुसार 21-22 अगस्‍त की दरमियानी रात को शक होने पर फरहात उन्‍नीसा नाम की महिला यात्री को रोका गया. महिला हैदराबाद की रहने वाली है और वह दुबई से आने वाली जेट एयरवेज की फ्लाइट से उतरी थी.

बयान के अनुसार उन्‍नीसा की जांच के बाद अधिकारियों ने करीब 2 किलो 160 ग्राम सोना बरामद किया. उनके अनुसार यह सोना महिला ने अपने अंत:वस्‍त्रों में छुपा रखा था. सोने को तुरंत जब्‍त कर लिया गया और महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.