कोच्चि: पूर्व रक्षा मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एके एंटनी ने शनिवार को कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस भाषण में पाकिस्तान पर निशाना साधने के लिए बलूचिस्तान का जिक्र करने में कुछ गलत नहीं लगता।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे बलूचिस्तान पर प्रधानमंत्री के बयान में कुछ गलत नहीं लगता।’ एंटनी ने कहा कि पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में आतंकी क्रियाकलापों के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा, ‘पूर्व रक्षामंत्री के रूप में मैं जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की भूमिका के बारे में बहुत अच्छी तरह से जानता हूं।’