PM मोदी का संबोधन मात्र बयानबाजी: कांग्रेस
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के मद्देनजर देश में 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा, इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है, जैसे हम करते आ रहे हैं। पीएम मोदी के इस भाषण पर कांग्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी है।
कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी ने पीएम मोदी के संबोधन पर कहा, हम वंचित वर्गों, मध्यम वर्ग एवं एमएसएमई के लिए राहत देने वाले ठोस समाधान चाहते हैं। मोदी का संबोधन मात्र बयानबाजी था, विशेष जानकारी देने के नाम पर कुछ नहीं था। न तो गरीबों और न ही मध्यम वर्ग के लिए कोई वित्तीय पैकेज दिया गया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पीएम मोदी के संबोधन पर कहा, गरीबों को 40 दिन के लिए अपना इंतजाम खुद करने के लिए छोड़ दिया गया। धन है, भोजन है लेकिन सरकार वह देगी नहीं। रोओ, मेरे प्यारे देश।