यूपी में पीलीभीत हुआ कोरोनामुक्त जिला, संक्रमितों की संख्या हुई 550 हुई
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के पाजिटिव मामलों की संख्या सोमवार को 550 हो गयी। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को यहां संवाददाताओं को बताया, ''राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 550 है हैं।'' उन्होंने बताया कि पीलीभीत जिले में कोरोना के 2 मामले थे। उनमें से एक को पहले ही छुट्टी दे दी गई थी और दूसरे व्यक्ति को भी आज छुट्टी दे दी गई थी। जिले में अब कोई सक्रिय मामला नहीं है। पीलीभीत अब के रूप में कोरोना-मुक्त है।
प्रसाद ने बताया कि कल से चिकित्सा विभाग की वेबसाइट पर स्वैच्छिक पंजीकरण शुरू कर रहे हैं। इसमें वे चिकित्सक जिनके पास समय है और वे टेली सलाह (फोन के जरिये)देना चाहते हैं, पंजीकरण करेंगे। काल सेंटर 1800-180-5145 पर घर से कॉल कर सलाह ली जा सकती है। इसके लिए परामर्शदाता लगाये गए हैं जो उनकी बात लोगों से कराते हैं। हम सरकारी और सेवानिवृत्त चिकित्सकों का पूल बनाकर उनकी सेवाएं लेंगे।
अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पहले चरण में 133 अत्याधिक संक्रमित स्थान (हॉटस्पॉट) को चिन्हित करके कार्रवाई की गई है। अब तक 1,57,635 मकानों और 10,61,586 व्यक्तियों को चिह्नित किया गया है। इन संक्रमित स्थानों पर 342 कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं एवं 3,244 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों में से 2,986 व्यक्तियों को संस्थागत पृथकवास में रखा गया है। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में 59 अत्याधिक संक्रमित स्थानों को चिह्नित करके कार्रवाई की गई है। इसके तहत अबतक 1,43,708 मकानों और 9,02,920 व्यक्तियों को चिह्नित किया गया है। इन अत्याधिक संक्रमित स्थानों पर 75 कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले आए हैं जबकि 939 व्यक्तियों को संस्थागत पृथकवास में रखा गया है।