नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। रविवार की शाम को दैनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अभी कोरोना के कुल 8,356 मामले आए हैं। जिसमें 20% संक्रमितों को आईसीयू की जरूरत है। जबकि, 1,671 रोगियों को ऑक्सीजन और महत्वपूर्ण उपचार की आवश्यकता है। मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 909 मामलों की रिपोर्ट हुई है जबकि 34 मौत के मामले आए हैं। वहीं, covid19india.org के मुताबिक देशभर में कोरोना से रात 9 बजे तक 325 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 9,174 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि एक्टिव केस की संख्या 7,776 है।

रविवार तक महाराष्ट्र में कुल 221 नए मामले दर्ज किए गए है। जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 1982 हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या 149 हो गई है। राज्य में लगातार मामलों में इजाफा हो रहा है।

सरकार की तैयारी पर स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि 9 अप्रैल तक संक्रमित लोगों की संख्या को देखते हुए हमें 1100 बेड की आवश्यकता थी, उस समय तक हमने 85000 बेड की व्यवस्था कर ली थी। जबकि 12 अप्रैल को हमें इसी आधार पर 1671 बेड की आवश्यकता थी, उसके मद्दनेजर हमने स्पेशल कोविड-19 अस्पतालों में 1.05 लाख बेड की व्यवस्था कर ली है।

वहीं, टीका को लेकर जारी परीक्षण पर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के डॉ मनोज मुहेकर ने कहा कि कोविड-19 का टीका विकसित करने के लिए 40 से अधिक स्तर पर परीक्षण किया जा रहा है। लेकिन कोई भी परीक्षण अगले चरण में अभी तक नहीं पहुंचा है। आगे उन्होंने कहा कि पिछले पांच दिनों में परीक्षण किए गए नमूनों की औसत संख्या प्रति दिन 15,747 है जबकि पॉजिटिव पाए गए परीक्षण की औसतन संख्या 584 है।