वाराणसी: स्वतंत्रता दिवस पर वाराणसी स्थित राष्ट्रीय स्मारक माधवराव धरहरा पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने जा रहे शिवसैनिको को मैदागिन चौराहा पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया | सुबह से ही शिवसैनिक माधवराव धरहरा पर ध्वजारोहण करने के लिए लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में एकत्र हो गये थे | शिवसेना नेता अरुण पाठक एवं राज्य उपप्रमुख अजय चौबे के नेतृत्व में शिवसैनिक माधवराव धरहरा की ओर हाथो में तिरंगा झंडा लिए बढ़ने लगे जिन्हें मैदागिन चौराहे पर पहले से तैयार पुलिस तिरंगा झंडा सहित गिरफ्तार कर कोतवाली ले गयी |
इस मौके पर अरुण पाठक ने कहा कि कितनी बड़ी विडम्बना की बात है कि एक तरफ प्रधानमंत्री आजादी के 70वे वर्षगाँठ लालकिले से अपनी उपलब्धियां गिनाते है दूसरी तरफ उनके संसदीय क्षेत्र में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के जुर्म में शिवसैनिको को गिरफ्तार किया जाता है | काशीवासियों के लिए ये काला स्वतंत्रता दिवस है कि राष्ट्रीय धरोहर पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराने का प्रयास मात्र करने पर शिवसैनिको को गिरफतार कर लिया गया है | भारत में स्वतंत्रता दिवस पर जहाँ हर तरफ तिरंगे लहराए जाने चाहिए वहाँ ब्रिटिश हुकूमत की तरह तिरंगा झंडा फहराने के लिए गिरफतार किया जा रहा है, हमें अपने ही देश में अपना ही राष्ट्रीय ध्वज फहराने की आजादी नही है राष्ट्रीय ध्वज और स्वतंत्रता दिवस का इससे बड़ा अपमान हो ही नही सकता |