तालियां बजाने और टॉर्च जलाने से नहीं निकलेगा समस्या का हल: राहुल
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर राहुल गांधी ने शनिवार (04 अप्रैल) ने हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि लोगों के तालियां बजाने और टॉर्च जलाने से समस्या का हल नहीं निकलेगा। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पर्याप्त परीक्षण नहीं हो पा रहा है।
बता दें कि पीएम मोदी ने शुक्रवार (03 अप्रैल) को देशवासियों से अपील की थी कि वे कोरोना वायरस को पराजित करने की देश की सामूहिक शक्ति को प्रदर्शित करने के लिये रविवार पांच अप्रैल को रात नौ बजे अपने घरों की बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती, दीये, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलायें ।
कांग्रेस ने शनिवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि कोरोना संकट से निपटने के लिए राज्यों के लिए एक लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की जाए और उन्हें जीएसटी के बकाये का भुगतान भी किया जाए। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ाई में राज्य सरकारों एवं राजनीतिक दलों को साथ ले और आम सहमति बनाए।